सबौर: भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में फिलहाल अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1, न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 83 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 6.6 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है.
बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है. पश्चिम चंपारण में मंगलवार को, पटना, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा में 26 एवं 27 जुलाई को अच्छी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार की शाम से मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है. बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है.