मधेपुरा. फ्रांस के बहुचर्चित व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका चार्ली ऐबदो के दफ्तर पर बुधवार को हुए आतंकी हमला में 10 पत्रकारों के मारे जाने पर मधेपुरा जिला पत्रकार संघ के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ देवाशिष बोस ने कहा कि पत्रकारों पर हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा आघात है. दुनिया के सभी मीडिया कर्मी इस घटना की पुरजोर भर्त्सना करते हुए अपने स्वतंत्रता अपनी रक्षा के लिए आंदोलन करने के लिए एकजुट होने की कोशिश करें. पत्रकार पंक ज कुमार ने इस घटना में शहीद हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे पर हमला है. ऐसे हमलों से कलम के सिपाही रूकने वाले नहीं है. आतंकियों की यह करतूत कायराना और शर्मसार करने जैसा है. श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार रूपेश कुमार, रवि कुमार संत, अजित कुमार सिंह, कौशल कुमार, विजय कुमार समेत अन्य पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है. देसी कट्टा बरामद कुमारखंड. प्रखंड अंतर्गत बैलारी ओपी क्षेत्र के रानी पटटी गांव में रविंद्र कुमार यादव के दरवाजे पर सो रहे संजय साह के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बेलारी ओपी अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि संजय के पास से देशी पिस्तौल और गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
10 पत्रकारों के मौत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
मधेपुरा. फ्रांस के बहुचर्चित व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका चार्ली ऐबदो के दफ्तर पर बुधवार को हुए आतंकी हमला में 10 पत्रकारों के मारे जाने पर मधेपुरा जिला पत्रकार संघ के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ देवाशिष बोस ने कहा कि पत्रकारों पर हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement