भागलपुर: सुपर एक्सप्रेस से पहले सोमवार से 5398/95 न्यू पैसेंजर ट्रेन चलेगी. रेलवे प्रबंधक ओमकार प्रसाद ने बताया कि ट्रेन जमालपुर-भागलपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन का भागलपुर आने के समय रात 9.05 बजे व खुलने का समय रात 9.25 बजे है.
निरीक्षण को आयेंगे डीआरएम : श्रावणी मेला को लेकर निरीक्षण करने रविवार की देर रात डीआरएम रवींद्र गुप्ता भागलपुर आ रहे हैं. सोमवार को सुल्तानगंज जायेंगे. निरीक्षण करने के बाद वे आगे किऊल के लिए रवाना हो जायेंगे. यह जानकारी रेलवे उप प्रबंधक डीसी झा ने दी.
वैष्णो देवी जाना अब होगा आसान : रेलवे 15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का गुरुवार से परिचालन शुरू करने जा रहा है. रेल सूत्र के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. जानकारी के अनुसार ट्रेन के आने का समय दिन में 10 बजे है और प्रस्थान का समय रात 11.50 बजे है.