भागलपुर: एटक, जिला परिषद की ओर से रविवार को जिला कार्यालय भीखनपुर में बैठक हुई. बैठक में राज्य अध्यक्ष चंद्रेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के कारण जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. बैठक में प्रस्ताव पारित कर 22 जुलाई को रिक्शा ड्राइवर यूनियन के हड़ताल का समर्थन किया गया. जिला प्रशासन से मांग की गयी कि रिक्शा चालकों के मांगों पर विचार कर शीघ्र पूरा किया जाये.
भागलपुर विद्युत अंचल को एसपीएमएल कंपनी(फ्रेंचायजी) को सौंपे जाने का कड़ा विरोध किया गया. और उक्त कंपनी के प्रवेश का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला महासचिव डा सुधीर शर्मा, सचिव शशि भूषण सिंह, योगेंद्र झा, उदयकांत झा, गणोश सिंह, रंजीत शर्मा, सुशील मंडल, हरिमोहन मंडल, गोपाल राय, सूर्यनारायण दास, रामसेवक शर्मा, शैलेंद्र सिंह, मो हुमायूं, मो आलम, विमल कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
इधर जिला रिक्शा ड्राइवर यूनियन की ओर से हड़ताल को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. नुक्कड़ सभा की गयी और विभिन्न चौक -चौराहों पर रिक्शा चालकों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. यूनियन के अध्यक्ष पप्पू राय, मो मुस्ताक, पप्पू दास, राम स्वरूप तांती आदि हड़ताल को सफल बनाने में लगे हुए हैं.