21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग कॉलोनी में हंगामा

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी में रविवार की शाम साढ़े तीन बजे दो पक्षों के बीच जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान दो पटाखा बम भी फोड़े गये जिससे मोहल्ले के लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही बरारी पुलिस मौके पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष की ओर से महिलाएं ही पुलिस के […]

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी में रविवार की शाम साढ़े तीन बजे दो पक्षों के बीच जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान दो पटाखा बम भी फोड़े गये जिससे मोहल्ले के लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही बरारी पुलिस मौके पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष की ओर से महिलाएं ही पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई.

मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बरारी थाना को आवेदन दिया गया है. बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तीन वर्ष से विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जगतपुर निवासी प्रमोद यादव और कोयला घाट निवासी नरेश यादव के परिजनों से आसपास के लोग परेशान हैं.

प्रमोद की पत्नी रेणु देवी और नरेश की पत्नी मंजू देवी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है. रेणु देवी क्वार्टर नंबर 36 में तो मंजू देवी क्वार्टर नंबर 30 में रहती हैं. मंजू देवी के चार पुत्र व रेणु के दो पुत्रों के बीच आये दिन विवाद होता है. बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार के समक्ष रेणु देवी और मंजू देवी ने एक दूसरे से अंतिम लड़ाई लड़ने की बात कही. दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने कहा कि उनके पति या बेटे की हत्या हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें