– अंगरेजी विषय पर जिला स्कूल में कार्यशाला संवाददाता,भागलपुर. निजी स्कूल के बच्चों की तरह सरकारी स्कूल के बच्चे भी अंगरेजी बोल पाये, इसे लेकर जिला स्कूल में चल रहे अंगरेजी विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को अंगरेजी ट्रेनर रोशन कुमार प्रसून ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को खेल-खेल में अंगरेजी बताये. अंगरेजी के छोटे -छोटे स्टोरी को चित्र के माध्यम से बताये. शिक्षक अपनी बातों को कम रखे, छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें कि वे बोल पाये. कक्षा के माहौल को खुशनुमा बनाये रखे. ब्रिटिश काउंसिल टीम सदस्य अरिजिता व रतन ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों का पर्यवेक्षण किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंगरेजी का उपयोग शिक्षा के हर क्षेत्रों में किया जाता है. इसकी जानकारी नहीं होने से परेशानी हो सकती है. कार्यक्रम में 63 अंगरेजी शिक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण देने वालों में देवाशीष पांडे, मनोज कुमार सिन्हा, मो एहतेसामुल्लाह कैसर, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेल-खेल में सिखाये अंगरेजी
– अंगरेजी विषय पर जिला स्कूल में कार्यशाला संवाददाता,भागलपुर. निजी स्कूल के बच्चों की तरह सरकारी स्कूल के बच्चे भी अंगरेजी बोल पाये, इसे लेकर जिला स्कूल में चल रहे अंगरेजी विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को अंगरेजी ट्रेनर रोशन कुमार प्रसून ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को खेल-खेल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement