`* ओम बाबा हत्याकांड
भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों के अग्रिम जमानत पर 25 जुलाई को सुनवाई होगी. अभियुक्तों में पवन डालुका व कन्हैया सरावगी शामिल हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गयी है.
बता दें कि दोनों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं कि दोनों ओम बाबा हत्याकांड में संलिप्त रहे हैं.
दोनों की गिरफ्तारी अगर नहीं हो पाती या फिर दोनों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते तो उनके घर कुर्की जब्ती होगी. बता दें 21 जून की रात ओम बाबा की हत्या स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला के पीछे एक कमरे में कर दी गयी थी. साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया था.