कहलगांव. सुर सागर नृत्य कला केंद्र द्वारा द रियल टायलेंट शो महासंग्राम 2015 का आडिशन कैरटवीयन स्कूल में किया गया जिसमें कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, साहेबगंज, लखीसराय सहित अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 40 प्रतिभागी का चयन किया गया. फाइनल 11 जनवरी को एनटीपीसी आम्रपाली हॉल में होगा. आडिशन में संघ जज के रूप में बाहर से आये विवेक कुमार, रवि वर्मा, राकेश राज, नीतीश राजपूत एवं सुर सागर नृत्य कला केंद्र के निदेशक मो राजा एवं सदस्य नाजिम, सुमित, अयाज भी शामिल थे. यूरिया कालाबाजारी की शिकायत विधायक से कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के स्थानीय किसानों द्वारा स्थानीय विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद से सूरिया खाद की कालाबाजारी व ज्यादा दर में मिलने की शिकायत की. किसानों ने वर्षा होने के उपरांत रबी फसल में जो यूरिया खाद का उपयोग करना है बाजार में यूरिया खाद ऊंचे दाम में बिक रहा है. श्री सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी से टेलीफोन पर चिंता व्यक्त की. कहा पूरे जिले में हर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को हो रहे किल्लत एवं कालाबाजारी को रोकवाया. विधायक ने कहा हमें अपने खेती के लिये भी ऊंची दाम में यूरिया खाद खरीदना पड़ा. युवक ने खुद को लगायी आग, गंभीर कहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत रसलपुर गांव श्री प्रसाद शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार शर्मा ने अपने ऊपर किरासन तेल डाल आग लगा लिया जिसमें गंभीर रूप से जल गया. परिजन द्वारा उपचार के लिये कहलगांव अनुमंडल अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देख उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. रसलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत कर कहा गया है कि वह हर वक्त शराब के नशे में रहता था. शराब के नशे में ही आग लगा लिया. पुलिस मामले की दानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
द रियल टायलेंट शो महासंग्राम का आडिशन
कहलगांव. सुर सागर नृत्य कला केंद्र द्वारा द रियल टायलेंट शो महासंग्राम 2015 का आडिशन कैरटवीयन स्कूल में किया गया जिसमें कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, साहेबगंज, लखीसराय सहित अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 40 प्रतिभागी का चयन किया गया. फाइनल 11 जनवरी को एनटीपीसी आम्रपाली हॉल में होगा. आडिशन में संघ जज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement