भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के बीसीए छात्र अमित कुमार की सड़क हादसे में बुधवार को हुई मौत को लेकर टीएनबी कॉलेज के बीसीए के छात्रों ने गुरुवार को भागलपुर- नाथनगर सड़क (एनएच)को कॉलेज के पास जाम कर दिया. छात्रों ने 11 से 12 बजे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान जाम में फंसे राहगीर व रिक्शा चालक से सड़क जाम कर रहे छात्र उलझ पड़े.
घटना की सूचना पाकर टीएनबी कॉलेज बीसीए विभाग के संयोजक डॉ राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. छात्रों का आरोप था कि छात्र अमित की मौत बुधवार को हुई. बावजूद इसके कॉलेज को बंद नहीं रखा गया है. इसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश था. वहीं, डॉ राजीव कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि सारे विभाग बंद कर दिये गये हैं.
कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य बंद है. तब जाकर छात्र शांत हुए. दोपहर एक बजे बीसीए विभाग में ही प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. अमित की आत्मा के शांति के लिए प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने प्रार्थना सभा में शामिल हुए .श्री सिंह ने बताया कि अमित का फोटो बीसीए विभाग में लगाया जायेगा. अमित के परिजनों को मुआवजे के लिए बीमा कंपनी से बातचीत की जा रही है.