सबौर: भागलपुर-सबौर रोड पर रानीतालाब के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्र खर्रा रोड फतेहपुर निवासी मन्नु प्रसाद का पुत्र अमित कुमार (22) उर्फ पिंटू था. वह टीएनबी कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की.
वाहनों के शीशे तोड़े व ट्रकों पर पथराव भी किया और ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. दुर्घटना के लगभग घंटे भर बाद जाम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. कई बार पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव उठाया जायेगा. समझाने पर 12 बजे जाम टूटा, लेकिन मांउट असिसि स्कूल के छात्रों ने आकर एक बार फिर जाम कर दिया.
इस दौरान कई ऑटो के शीशे तोड़ दिये गये. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कुछ लड़कों को जीरो माइल थाना लाया. डीएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हल्का बल प्रयोग कर जाम हटवाया. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दुर्घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी, जीरो माइल, बरारी व सबौर थाना की पुलिस जाम स्थल पर कैंप करती रही. अमित मोटरसाइकिल से कॉलेज जा रहा था. एनएच 80 पर पीछे से र्छी लदे ट्रक (बीआर 10 जी 2652) ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया.
योजना का लाभ देने का आश्वासन
सबौर की बीडीओ सरस्वती कुमारी ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि सरकारी स्तर पर हर संभव मदद की जायेगी. मौके पर सीओ अशोक कुमार उपस्थित थे. जीरो माइल के थानाध्यक्ष रोहित कुमार के बयान पर 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बयान में कहा गया है कि लोगों ने यातायात को अवरुद्ध कर तोड़फोड़ की.