भागलपुर: नाथनगर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त चंद्रशेखर सिंह ने हालिया स्थिति पर चिंता जतायी. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की गति, अभिलेख के रख-रखाव व अतिक्रमण पर असंतोष जताया और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
सुबह 11 बजे से साढ़े पांच घंटे तक प्रखंड मुख्यालय में रुके व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास की गति तेज करने संबंधी निर्देश दिया. डीडीसी ने फंड में साढ़े 12 लाख की गड़बड़ी भी पकड़ी. कैशबुक चेक से छह लाख अग्रिम किसे दिया गया, यह स्पष्ट नहीं था.
साथ ही साढ़े छह लाख का वाउचर के समायोजन का पता नहीं मिला. इस संबंध में जब नाजिर से पूछा गया तो उन्होंने पूर्व नाजिर के प्रभार की बात कही. पूर्व नाजिर की अकस्मात मृत्यु हो गयी थी. उन्होंने बीडीओ उपेंद्र दास से इसकी छानबीन कर समायोजन दुरुस्त करने का निर्देश दिया.