भागलपुर: एनएसयूआइ के जिला संगठन का बुधवार को भागलपुर कांग्रेस भवन में चुनाव किया गया. इसके अलावा राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों का भी चुनाव हुआ. इनके नामों की घोषणा गुरुवार को की जायेगी.
यहां नौ जिले के संगठन का चुनाव हुआ. अध्यक्ष, महासचिव व सचिव पद के लिए वोटिंग के आधार पर चुनाव किया गया. कॉलेज कमेटी में जीते सदस्यों ने मतदान कर प्रतिनिधियों को चुना. बुधवार को जिला कमेटी के चयनित प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की गयी. चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों से आये छात्रों का दिन भर जमघट लगा रहा.
पूर्णिया से किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हुआ. चुनाव कराने में एनएसयूआइ के फेम ललित मोहन, सेंट्रल इलेक्शन ऑथोरिटी पाल भाई अंबालिया, भागलपुर जोन के पीआरओ रवींद्र सिंह, कुलवीर गिल, जॉनल रिटर्निग ऑफिसर मनीष कुमार तिवारी, डीआरओ अभय कुमार, रवि चंदेल, इंज्वाय डे व श्रीकांत पांडेय आदि मौजूद थे.