– अनाथालय के बच्चों ने की है नववर्ष की तैयारीसंवाददाता,भागलपुर. नववर्ष का उल्लास हमें भी मालूम है. हममें भी उतना ही उत्साह है. आपके स्वागत को हम भी उत्साहित हैं. अपने घर(अनाथालय) को हमने भी सजाया है. बस थोड़ा समय निकाल कर हमारे पास आइये तो. स्पेशल डिश हम नहीं बना सकते, लेकिन जो खायेंगे, आपको भी खिलाएंगे. नाथनगर के रामानंदी हिंदू अनाथालय के बच्चे शहरवासियों को निमंत्रण दे रहे हैं. कई छोटी-बड़ी खुशियां जो उन्हें आज तक नसीब नहीं हुई, उन्हें बीते साल के साथ पीछे छोड़ते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामना दे रहे हैं. बीते वर्ष की कुछ अच्छी यादों के साथ नये वर्ष में कुछ खुशनुमे पल को वह समेटना चाह रहे हैं. बुधवार को दीपराज, सन्नी, मनीष, राजेश, पुष्पा, प्रियंका, निशा, रानी, पिंकी, पूनम, रंजना, काजल, सोनी व अन्य बच्चे अपने छोटे-छोटे हाथों से नववर्ष की तैयारी में लगे थे. बड़े उत्साह में बच्चे अपने मार्गदर्शक अरुण सिन्हा, मिल्टन, संतोष, संध्या, ममता की चर्चा करना भी नहीं भूलते. तो आइये कुछ समय निकाल कर इनके चेहरे पर मुस्कान लायी जाये.
हम भी हैं आपके स्वागत को तैयार
– अनाथालय के बच्चों ने की है नववर्ष की तैयारीसंवाददाता,भागलपुर. नववर्ष का उल्लास हमें भी मालूम है. हममें भी उतना ही उत्साह है. आपके स्वागत को हम भी उत्साहित हैं. अपने घर(अनाथालय) को हमने भी सजाया है. बस थोड़ा समय निकाल कर हमारे पास आइये तो. स्पेशल डिश हम नहीं बना सकते, लेकिन जो खायेंगे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement