भागलपुर: मंगलवार को फस्र्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस की परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कर रहे एक परीक्षार्थी मिथिलेश कुमार को महादेव सिंह कॉलेज केंद्र पर पकड़ा गया. उसे केंद्राधीक्षक डॉ केडी प्रभात ने निष्कासित कर दिया. परीक्षार्थी का रॉल नंबर 201132203005 है. परीक्षार्थी का नोकिया का मोबाइल, ब्लूटूथ व उत्तरपुस्तिका जब्त कर ली गयी, जिसे आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी, पटना से आये कर्मी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दिया गया.
केंद्राधीक्षक ने बताया कि इस मामले की सूचना आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी, पटना के परीक्षा विभाग के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) को मोबाइल पर दे दी गयी है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, भागलपुर के 51 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.
बायो-केमेस्ट्री विषय की परीक्षा 11 बजे शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के साथ ही इनविजलेटर डॉ एपी सिंह व मजिस्ट्रेट डॉ सुबोध विश्वकर्मा अपनी ड्यूटी में जुट गये. अधिकारी द्वय ने देखा कि छात्र मिथिलेश कुमार कान में कुछ लगाये हुए है और उस पर बार-बार हाथ लगा रहा है. उन्हें शक हुआ और जब जांच की तो पता चला कि कान में ब्लूटूथ लगा कर वह किसी से बात कर रहा था. एसके पॉकेट से नोकिया का महंगा सेट निकला.