19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष सेलिब्रेट करने को सभी वर्ग तैयार

– जय प्रकाश उद्यान में युवा जुटे तैयारी करने में- चिल्ड्रेन पार्क को गुलजार करने में जुटा प्रबंधन -डिजनीलैंड : बच्चों में टॉफी व बैलून वितरित होगा संवाददाता, भागलपुर. बीते वर्ष की विदाई व नववर्ष के आगमन को लेकर शहर के लोग तैयार हैं. कोई शहर से बाहर जाकर पिकनिक मनाने तो, कोई घर पर […]

– जय प्रकाश उद्यान में युवा जुटे तैयारी करने में- चिल्ड्रेन पार्क को गुलजार करने में जुटा प्रबंधन -डिजनीलैंड : बच्चों में टॉफी व बैलून वितरित होगा संवाददाता, भागलपुर. बीते वर्ष की विदाई व नववर्ष के आगमन को लेकर शहर के लोग तैयार हैं. कोई शहर से बाहर जाकर पिकनिक मनाने तो, कोई घर पर परिवार के साथ नववर्ष सेलिब्रेट करने का मन बनाया है. युवा पार्कों में मित्रों के साथ लंच व ब्रेकफास्ट पार्टी करने की तैयारी में जुटे हैं. इस प्रकार युवा,बच्चें, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों ने 2015 के नववर्ष को यादगार बनाने की तैयारी कर ली है. जय प्रकाश उद्यान में युवाओं की टोली पिकनिक मनाने के लिए अपनी-अपनी जगह चुन रही है. मानिक सरकार चौक समीप स्थित लाजपत चिल्ड्रेन पार्क को मिक्की माउस झूला, विभिन्न प्रकार के झूले व फूल-पत्ति सजाया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कमी महसूस न हो. लाजपत पार्क मैदान में डिजनीलैंड में एक जनवरी को बच्चों के बीच टॉफी व बैलून बांटा जायेगा. मेला संचालक रंजीता साहा ने बताया नववर्ष आने तक और भी व्यवस्था करने की तैयारी है. चिल्ड्रेन पार्क के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया नववर्ष ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों बच्चों व युवाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. यहां पर रंग-बिरंगे फूलों के पौधे सजाये जा रहे हैं. पूरे पार्क को सजाया जा रहा है. युवाओं का मानना है न्यू ईयर तो एक बहाना है, पिकनिक मनाने के दौरान सामाजिक समरसता बढ़ती है. लोगों में सहयोग की भावना बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें