भागलपुर : स्वस्थ होने के बाद सोमवार को पहली बार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर आ रहे हैं. इसकी जानकारी प्रवक्ता देवन पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से श्री चौबे भागलपुर पहुंचेंगे.
केदारनाथ में हादसे के बाद वह घायल हो गये थे. वहां हादसे में उनके साथ गये परिजन की मौत हो गयी थी. अंगरक्षक व भागलपुर से गये पंडित दीनानाथ झा लापता हैं. यहां वह अपने परिजनों व आम लोगों से मिलेंगें. वह पंडित दीनानाथ के घर भी जायेंगे.