संवाददाता, भागलपुर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ विनय कुमार गुप्ता को फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने छह लाख से अधिक का बिल भेजा है, जिससे वे परेशान हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि इससे पहले पांच लाख से अधिक का बिल भेजा गया था. बिल संशोधन के लिए आवेदन दिया. बिल संशोधित कर लगभग 13 हजार जमा करने के लिए कहा गया. जमा करने के बाद भी नवंबर का बिल छह लाख से अधिक का आया है. उन्होंने बताया कि बिल संशोधन के लिए लगातार कई माह फ्रेंचाइजी कंपनी का चक्कर लगाना पड़ा था. अब फिर से चक्कर लगाने होंगे. उन्होंने बताया कि जब से बिजली निजीकरण हुई है, तब से बिल गड़बड़ आ रहा है. उन्होंने बताया कि फरवरी में 7237 रुपये का बिल मिला, तो मार्च में 4636 रुपये का बिल भुगतान किया. इसके बाद भी सुधार होने के बजाय मार्च में 1.66 लाख का बिल भेजा गया. तब से हर माह माह एक लाख रुपये बढ़त के अनुसार बिजली बिल मिल रहा है. बढ़ते-बढ़ते नवंबर में छह लाख से अधिक का बिल मिला है. इधर, मोदीनगर के प्रभा देवी को भी फ्रेंचाइजी कंपनी ने 44,632 रुपये का बिल भेजा है. जबकि उनका हरेक माह 600 से 700 रुपये का बिल आता था.
BREAKING NEWS
होमियोपैथी चिकित्सक को मिला छह लाख का बिजली बिल
संवाददाता, भागलपुर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ विनय कुमार गुप्ता को फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने छह लाख से अधिक का बिल भेजा है, जिससे वे परेशान हैं. डॉ गुप्ता ने बताया कि इससे पहले पांच लाख से अधिक का बिल भेजा गया था. बिल संशोधन के लिए आवेदन दिया. बिल संशोधित कर लगभग 13 हजार जमा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement