संवाददाता, भागलपुर डेटोनेटर विस्फोट में जख्मी आठवीं कक्षा के छात्र कंदर्प झा के माता-पिता का आरोप है कि उनको भागलपुर पुलिस डरा-धमका रही है. पुलिस का कहना है कि जिस कमरे से डेटोनेटर बरामद हुआ, इसमें उसी की संलिप्तता है. सोमवार को विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा जख्मी छात्र और उसके माता-पिता का बयान लेने जेएलएनएमसीएच गये थे. इस दौरान दोनों पुलिस अफसरों ने छात्र के माता-पिता को डरा-धमका कर घटना मंे संलिप्त होने की बात कबूल करने का दबाव बनाया. पुलिस के व्यवहार और इस रुख से कंदर्प के परिजन काफी भयभीत है. उनका कहना है कि एक तो उनके बेटे का हाथ ब्लास्ट में उड़ गया, पुलिस सहानुभूति दिखाने की बजाय हमलोगों को ही आतंकी और नक्सली बता रही है. 24 घंटे से अधिक समय से हिरासत में हैं कई छात्रब्लास्ट के बाद 21 और 22 दिसंबर को मकान में रह रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. मकान मालिक दिलीप बिंद को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सभी को 24 घंटे से अधिक समय से आदमपुर थाने में रख कर डिटेन किया जा रहा है, लेकिन पुलिस न किसी को कस्टडी भेज रही है और न ही छोड़ रही है. छात्र के थाना में रहने से उनके अभिभावक भी काफी परेशान हैं. अभिभावकों का कहना है कि अगर छात्रों की गलती है, तो उन्हें जेल भेजा जाये. आखिर पुलिस के लिए कोई नियम-कानून है कि नहीं.
जख्मी छात्र के परिजनों को धमका रही पुलिस
संवाददाता, भागलपुर डेटोनेटर विस्फोट में जख्मी आठवीं कक्षा के छात्र कंदर्प झा के माता-पिता का आरोप है कि उनको भागलपुर पुलिस डरा-धमका रही है. पुलिस का कहना है कि जिस कमरे से डेटोनेटर बरामद हुआ, इसमें उसी की संलिप्तता है. सोमवार को विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा जख्मी छात्र और उसके माता-पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement