भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शुक्रवार को अपना 53वां स्थापना दिवस मनायेगा. इसे लेकर समारोह का आयोजन ओल्ड पीजी कैंपस स्थित बहुद्देशीय प्रशाल में होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रशासनिक भवन परिसर में व सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुद्देशीय प्रशाल में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नीलांबुज किशोर वर्मा करेंगे. प्रशासनिक भवन परिसर में सड़क के दोनों किनारे अशोक के पौधे लगाये जायेंगे. प्रशासनिक भवन के सामने गार्डन में थूजा (झौवा) के पांच पौधे कुल 53 पौधे लगाये जायेंगे.
स्थापना दिवस समारोह में डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार अतिथियों के स्वागत में अभिभाषण करेंगे. डॉ मथुरा दुबे धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. गुरुवार को साफ–सफाई, रंग–बिरंगे बल्ब वाइरिंग, पौधारोपण के लिए खुदाई आदि का काम किया जा रहा था.
कार्यक्रम स्थल बदला
पूर्व में निर्णय था कि सीनेट हॉल में समारोह होगा. प्रभात खबर ने प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित की थी कि सीनेट हॉल में भरे कबाड़ के कारण स्थापना दिवस समारोह आयोजित करना मुश्किल होगा. सीनेट हॉल खाली करने के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने स्टोर प्रभारी को मौखिक निर्देश भी दिया.