भागलपुर : बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के छात्रों का एक शिष्टमंडल डीएम प्रेम सिंह मीणा एवं प्रमंडलीय आयुक्त मो मिनहाज आलम से मिलकर ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे विकास गौरव ने बताया कि परीक्षा नहीं लेकर संस्थान के छात्रों का सात वर्ष बरबाद कर दिया गया.
अब परीक्षा ली गयी है और संस्थान में कई पद रिक्त हैं. इन रिक्त पदों पर हम छात्रों को नौकरी दी जाये. डीएम एवं प्रमंडलीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इस बारे में उद्योग विभाग को पत्र लिखेंगे. यदि वहां पद रिक्त होगा तो नौकरी मिलेगी. शिष्टमंडल में रवि राज, सुरजीत कुमार, मुकेश कुमार, शाहनवाज आलम शामिल थे.