भागलपुर : जिला में अभी भी करीब 24-25 केस ऐसे हैं, जिनमें मामला बनने के बावजूद एससी–एसटी एक्ट की धारा नहीं लगायी गयी है. ऐसे मामलों में जल्द से जल्द एक्ट की धारा लगाने का निर्देश डीएम प्रेम सिंह मीणा ने दिया. वह बुधवार को एससी–एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
बैठक में बताया गया कि सभी मामले विभिन्न न्यायालय में अंडर ट्रायल हैं. डीएम श्री मीणा ने कहा कि जो मामले सेशन ट्रायल में हैं, उनमें लोक अभियोजक व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चल रहे मामलों में जिला अभियोजन पदाधिकारी एससी–एसटी एक्ट की धारा भी जुड़वायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्राइम मीटिंग में विशेष लोक अभियोजक मौजूद रहेंगे और वह सभी थानेदारों को एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे. बैठक में एसएसपी राजेश कुमार, डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी ललन सिंह आदि उपस्थित थे.