मामला हत्या कर युवक की लाश को नाले में फेंकने का
भागलपुर : लोदीपुर-मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर सुरा बांध के पास एक सरकारी नाले में मिली एक युवक की लाश का मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. सीमा विवाद को लेकर उक्त दोनों थाने में विवाद हो गया था. इस कारण शुक्रवार को दिन भर लाश नाले में ही पड़ी रह गयी थी. अंतत: मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम लाश को नाले से निकाला.
मोजाहिदपुर थाने में इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने लाश की फोटोग्राफी करा कर आसपास के थानों को सूचित कर दिया है.
सिर पर मिले गहरे जख्म के निशान. पोस्टमार्टम में युवक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. यह निशान किसी नुकीले हथियार का हो सकता है. नुकीले हथियार से युवक के ललाट पर प्रहार किया गया था. युवक के शरीर पर सिर्फ एक शर्ट था और लाश नग्न अवस्था में थी. पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं अन्यत्र की गयी और लाश लाकर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस के मुताबिक, मामला अनैतिक संबंध से जुड़ा हो सकता है. क्योंकि लाश नग्न अवस्था में पायी गयी थी.
पुल पर मिले लाश की भी पहचान नहीं. अज्ञात युवक की लाश की भी पहचान नहीं हो पायी है. पुल के एंगल से एक युवक की लाश बंधी हुई मिली थी, जो पूरी तरह से सड़ चुकी थी. पुलिस ने लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया.