एसबीआई एडीबी लखीसराय में था कार्यरतबैंक बंद होने के बाद नवादा की पुलिस ने किया गिरफ्तारहिसुआ ब्रांच से सात लाख के धोखा धड़ी का मामलाफोटो संख्या 19 चित्र परिचय: पुलिस की गिरफत में बैंक कैश्यिर (कुरसी पर बैठा हुआ)लखीसराय: स्थानीय एसबीआई एडीबी शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत नालंदा निवासी सुबोध कुमार सिन्हा को बुधवार को नरहट थाना (नवादा) की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. श्री सिन्हा पर हिसुआ में कार्य करने के दौरान सात लाख के धोखा धड़ी का मामला बताया जा रहा है. नवादा पुलिस ने श्री सिन्हा को बैंक बंद होने के बाद बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नवादा पुलिस ने कैशियर श्री सिन्हा को गिरफ्तार किया है. इन पर नवादा जिले के नरहट थाना के कांड संख्या 86/14 के तहत किसी विद्यालय के विकास मद की लगभग सात लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने का आरोप है. इनका नवादा जिला जज के यहां से अग्रिम जमानत रद्द हो चुकी है. इन पर धारा 409, 420, 467, 468, 476 के तहत मामला दर्ज है. वहीं नवादा पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पर इसके अलावा भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं कैशियर के गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिलते ही बैंक सभी कर्मी टाउन थाना पहुंचे.
धोखा धड़ी के मामले में एसबीआई का कैशियर गिरफ्तार
एसबीआई एडीबी लखीसराय में था कार्यरतबैंक बंद होने के बाद नवादा की पुलिस ने किया गिरफ्तारहिसुआ ब्रांच से सात लाख के धोखा धड़ी का मामलाफोटो संख्या 19 चित्र परिचय: पुलिस की गिरफत में बैंक कैश्यिर (कुरसी पर बैठा हुआ)लखीसराय: स्थानीय एसबीआई एडीबी शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत नालंदा निवासी सुबोध कुमार सिन्हा को बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement