भागलपुर: बबरगंज थाना के मोगलपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को स्कूल में शराब पीने से मनाही करने पर दो पक्षों लाठी डंडे से मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के मो मुनव्वर मिर्जा, दाऊद मिर्जा व दूसरे पक्ष के मो फरीदजुल्ला घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमएच भागलपुर में भरती कराया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में सरकारी जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. मारपीट में दोनों ओर से लोग घायल हो गये हैं. सभी का इलाज मायागंज में चल रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के कार्रवाई होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अस्पताल में बताया
मारपीट में घायल एक पक्ष के मो मुनव्वर मिर्जा के पुत्र दाऊद मिर्जा ने बताया कि स्कूल में शराब पीने से मना किये तो मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के मो फरीदजुल्ला की पत्नी बीबी नादिरा ने बताया कि रात में छोटी बात पर तू तू मैं मैं हुई थी. उसी बात को लेकर सुबह मारपीट हुई.