भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड, जवारीपुर में कोल्ड स्टोरेज के पीछे टीएनबी कॉलेज के इतिहास के प्रोफेसर डॉ नंदकिशोर झा के घर से चोरों ने नकदी, जेवर समेत 6.15 लाख रुपये की चोरी कर ली.
डॉ झा सपरिवार अपने गांव दरभंगा गये थे. इस दौरान चोरों ने सूने और बंद घर का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया. घर का टूटा ताला देख पड़ोसियों ने डॉ झा को सूचना दी. सूचना पाकर वे अपने पुत्र पंकज व अन्य के साथ भागलपुर पहुंचे और मामले की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी.
चोरों ने दोनों कमरे के अलमारी से साढ़े पांच लाख रुपये का सोने-चांदी का जेवर और 65 हजार रुपये नकद ले गये. दोनों अलमारी का गुप्त लॉकर टूटा था.