भागलपुर: घरेलू गैस पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए शुरू की गयी डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी) योजना के तहत फॉर्म जमा कराने के लिए गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है.
एजेंसियों पर फार्म वितरण व जमा लिया जा रहा है. काउंटरों पर चार तरह के फार्म का वितरण हो रहा है. आधार कार्ड वाले उपभोक्ताओं को फार्म एक व दो, बिना आधार नंबर वाले उपभोक्ताओं को फार्म चार दिया जा रहा है. फार्म तीन वैसे उपभोक्ताओं के लिए है, जो गैस एजेंसी के साथ अपना खाता शेयर नहीं करना चाहते हैं. ऐसे उपभोक्ता फार्म तीन में एलपीजी कंपनी द्वारा जारी 17 डिजिट का आइडी व अन्य डिटेल भर अपने बैंक में जमा करेंगे. बैंक स्उपभोक्ता के खाता के साथ एलपीजी आइडी को जोड़ देगा. इसी आइडी के आधार पर सब्सिडी की राशि सीधा उनके खाते में ट्रांसफर हो जायेगी.
बैंकों को नहीं है विस्तृत जानकारी
एलपीजी आइडी को बैंक खाता से संबद्ध करने के संबंध में कई बैंकों के पास कोई विस्तृत जानकारी नहीं है. बैंक के कर्मचारी व अधिकारी बताते हैं कि उन्हें इसकी सूचना अखबारों व अन्य संचार माध्यमों से प्राप्त हुई है,. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बरारी शाखा में फार्म जमा कराने के दौरान एक कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल उन्हें एलपीजी आइडी को संबद्ध करने की जानकारी नहीं है.बैंक कर्मचारी बताते हैं कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हो जायेगा. बैंक खाता से भी संबद्ध करने का काम शुरू हो जायेगा.