भागलपुर: मोजाहिदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सुबह लोहिया पुल के नीचे छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सोनू उर्फ शाह आलम (पश्चिम टोला, मोजाहिदपुर) व तारिक (हुसैनपुर) पूर्व में भी जेल जा चुका है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर ने गुप्त सूचना के आधार पर पुल के नीचे छापेमारी की, जहां से दोनों पकड़े गये.
जबकि पुलिस को देख दो अपराधी फरार हो गये. इनके पास से एक कट्टा, दो गोली व एक कचिया (धारदार हथियार) बरामद हुआ है. चारों पुल के नीचे किसी अपराध की योजना बना रहे थे. सोनू बाइक चोरी में जेल जा चुका है, जबकि तारिक चोरी के मामले में चाजर्शीटेट है. दोनों के खिलाफ भागलपुर जीआरपी में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.