27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के कहने पर पांच साल से छोड़ दी मारपीट

नवगछिया : अपने बयानों के कारण जिले में सुर्खियों में रहनेवाले गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सोमवार को साहू परबत्ता मैदान में आयोजित योजनाओं की शिलान्यास सभा में एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे. उन्होंने खुले मंच से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री की उपस्थिति में कहा कि पूरे जिले के […]

नवगछिया : अपने बयानों के कारण जिले में सुर्खियों में रहनेवाले गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सोमवार को साहू परबत्ता मैदान में आयोजित योजनाओं की शिलान्यास सभा में एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे. उन्होंने खुले मंच से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री की उपस्थिति में कहा कि पूरे जिले के बारे में बोलता हूं, काम दुरुस्त होना चाहिए. साफ-सुथरा होना चाहिए और मेरे विधानसभा में तो होना ही चाहिए.
मैं फाइटर विधायक हूं. नीतीश कुमार ने समझा बुझा दिया था कि ये मारपीट छोड़ दो. तो मैंने पांच साल से मारपीट छोड़ दिया है. अगर विभाग के लोग इसे फिर से शुरू करवाने चाहते हैं तो मैं इसमें एक पैसा असकत (देरी) नहीं करूंगा. क्योंकि आगे चुनाव है.
ठेकेदार करते हैं विधायक की अनुशंसा का अनसुनी : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सरकार दुरुस्त है. मंत्री चाहते हैं कि काम हो. लेकिन विभाग चलने नहीं दे रहा है.
उन्होंने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर भाजपा विधायक हैं इसलिए वहां जदयू कार्यकर्ताओं के अनुसार काम नहीं होता है. गोपालपुर में ठेकेदार विधायक की अनुशंसा को अनसुनी कर देते हैं. पैसा लेकर चापानल लगाया जाता है. उसमें भी सौ फीट पाइप की जगह कम ही पाइप दिया जाता है.
कार्यपालक अभियंता की आलोचना की : उन्होंने मौके पर कहा कि पीएचइडी विभाग लुटेरा विभाग है. विधायक ने अपने गांव में पाइप जलापूर्ति योजना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि न तो उनसे शिलान्यास करवाया गया और न ही उनसे उदघाटन करवाया गया. लेकिन जब योजना की शुरुआत की गयी तो पानी रिसने लगा. उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता की भी आलोचना की. विधायक ने अपने संबोधन में तत्कालीन पीएचइडी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कार्यकाल की चर्चा की. उन्होंने कहा कि उस समय लगाया गया चापानल 10 दिनों में ही पानी देना बंद कर देता था.
कभी भी कर सकते हैं जांच : श्री मंडल ने कहा कि वे विभाग को आगाह करते हैं कि वे भागलपुर व बांका जिला के सचेतक हैं. कभी भी कार्य की जांच कर सकते हैं. उन्होंने शिलान्यास हुई 47 योजनाओं के बारे में कहा कि इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. हालांकि सभा के अंत में विधायक ने मंत्री, कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह और जदयू विधायक सुबोध राय से कड़क भाषण के लिए माफी भी मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें