भागलपुर: ओम बाबा हत्याकांड में मेयर दीपक भुवानियां से पुलिस बुधवार को पूछताछ करेगी. पुलिस ने मेयर को इस आशय से अवगत करा दिया है.
पहले सोमवार को मेयर से पूछताछ होनी थी लेकिन सिटी डीएसपी ने मेयर से समयाभाव के कारण पूछताछ नहीं कर सकी थी. उन्होंने पार्षद संतोष कुमार व पूर्व पार्षद शंकर पोद्दार से पूछताछ की थी. सिटी डीएसपी वीणा कुमार के पटना चले जाने के कारण बयान लेने में दो दिनों का विलंब हुआ.
इधर, मेयर श्री भुवानियां ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया था कि बाबा की शराब पीने से मौत हो गयी है. वे बाबा की मौत की सूचना पर पहुंचे थे. इसकी जानकारी उन्होंने बाबा को जाननेवालों को भी दी थी.