भागलपुर: सर्प दंश के मामले में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक बच्ची की जान ले ली. अगर बच्ची को समय से अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद बच्ची की इहलीला समाप्त नहीं होती.
मौत के बाद पुलिस को बच्ची के पिता बांका जिले के हाहागोड्डा निवासी संजय कुमार राय ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी दीपांजली कुमारी बहियार गयी थी. जहां से आने के बाद वह घर में बेहोश हो गयी. उसने बताया कि उसके सिर में चक्कर आ रहा है. उसे किसी सांप ने डस लिया है.
सांप काटने की बात सुनते ही स्थानीय लोगों की मदद से उसे दुधारी बाबा स्थान ले जाकर पुजारी को दिखाया. पुजारी ने उसे नीर पिलाया. करीब चार घंटे तक जब वह होश में नहीं आयी तो पुजारी के कहने पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भरती कराया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि सोमवार को बच्ची को बांका सदर अस्पताल से रेफर किया गया था.