भागलपुर: अपहृत एपीपी पुत्र सुबोध सिंह उर्फ डब्लू का अब तक पता नहीं चल पाया है. 29 नवंबर को जमीन कारोबारियों ने मिल कर डब्लू का अपहरण कर लिया था.
अपहृत एपीपी पुत्र के शीघ्र बरामदगी की मांग को लेकर शुक्रवार को उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष मंच के बैनर तले वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल डीआइजी संजय सिंह से मिला. वकीलों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और डब्लू के शीघ्र बरामदगी की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंच के अध्यक्ष संजय मोदी ने कहा कि पुलिस इस मामले में उदासीन है. इससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है.
कई बार अपहृत के पिता एसएसपी से मिल कर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पायी है. प्रतिनिधिमंडल मंडल में एपीपी सच्चिदानंद सिंह, अरुणाभ शेखर, निखिल सिंह, राजेश, राजेंद्र दरवे, आरिफ कमाल, नरेश शर्मा, संजीव कुमार, शहबाज जंगी शामिल थे. शनिवार को कचहरी परिसर में इस मुद्दे पर अधिवक्ताओं की एक बैठक भी दोपहर एक बजे आहूत की गयी है.