19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व मृदा दिवस पर बीएयू में प्रदर्शनी

फोटो – नवगछिया फोल्डर में प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के प्रांगण में विश्व मृदा दिवस एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने मृदा विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक व छात्रों के प्रयास की सराहना […]

फोटो – नवगछिया फोल्डर में प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के प्रांगण में विश्व मृदा दिवस एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने मृदा विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक व छात्रों के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि विभाग अपनी तकनीक व उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाये. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कृषि कार्य में लगे ग्रामीण युवाओं को मृदा विज्ञान की तकनीक से परिचित कराने को कहा. प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय मृदा विज्ञान सोसाइटी चैप्टर एक के तत्वाधान में किया गया था. इसका उद्देश्य प्रबुद्ध व्यक्ति, प्रशासक एवं विचारकों का ध्यान मृदा जनित समस्याओं एवं उनके निवारण की तरफ आकृष्ट करना था. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में वैज्ञानिक, प्रशासक, छात्र छात्राएं व ग्रामीण पहुंचे थे. डॉ बीबी मिश्रा ने उक्त विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. इस मौके पर डॉ आरएन शर्मा, डॉ रवि गोपाल सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ एम कुमार, डॉ रामचंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ एसएन राया, डॉ अंशुमान कोहली, डॉ बीबी मिश्रा, डॉ एके झा, डॉ यनेद्र कुमार सिंह, डॉ एन चट्टोपाध्याय, डॉ एमके द्विवेदी, डॉ एससी पाल, कस्तूरिकासेन बेउरा, निन्टु मंडल, जनजाति मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें