17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ मानव श्रृंखला कल

भागलपुर: लचर ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ पहली बार हजारों बच्चे गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे. इसमें शिक्षक, अविभावक व शहर के प्रमुख व आम लोग भी भाग लेंगे. 14 स्कूलों के लगभग 20 हजार बच्चे गुरुवार की सुबह 7.30 से 8 बजे तक बाबू मोड़ से लेकर शहर के मुख्य चौक -चौराहों होते हुए चंपानाला […]

भागलपुर: लचर ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ पहली बार हजारों बच्चे गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे. इसमें शिक्षक, अविभावक व शहर के प्रमुख व आम लोग भी भाग लेंगे. 14 स्कूलों के लगभग 20 हजार बच्चे गुरुवार की सुबह 7.30 से 8 बजे तक बाबू मोड़ से लेकर शहर के मुख्य चौक -चौराहों होते हुए चंपानाला पुल तक मानव श्रृखंला बनायेंगे. इसमें कक्षा पांच से लेकर बारहवीं के छात्र -छात्राएं शामिल होंगे.

बच्चों के हाथों में बैनर, पोस्टर रहेंगे. इसमें ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को दर्शाया जायेगा. इसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स, आइएमए, जिला बार एसोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस श्रृखंला का उद्देश्य है बिगड़ती यातायात व्यवस्था, खराब सड़कें, ट्रैफिक कानून की अनदेखी के प्रति जिला प्रशासन व समाज के लोगों को जागरूक और संवेदनशील करना. उक्त बातें मोंटाजियंस अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कही. उन्होंने मंगलवार को इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण भागलपुर शहर और इससे सटे आसपास के सड़कों पर दुर्घटना में मौत हो रही है. लेकिन प्रशासन ट्रैफिकव्यवस्था दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.

पिछले 10 साल से बाइपास सड़क निर्माण की बात कह कर भागलपुर की जनता को बहलाया जाता रहा. अगर, बाइपास का निर्माण हुआ होता, तो शायद कुचले जा रहे लोगों की जान बच सकती थी. श्री अग्रवाल ने लोगों से अपील किया है कि इस मानव श्रृखंला में शामिल होकर कामयाब बनाये. जब तक ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, मोंटाजियंस के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा. फादर कुरियन ने कहा कि बच्चे व बड़े को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.

प्रशासन बच्चे और बड़े को सड़क पर सुरक्षा दे. जहां -जहां सड़क की हालत दयनीय है, उसे तुरंत ठीक कराया जा सके. प्रकाश डोकानिया ने बताया कि मानव श्रृखंला बाबूपुर, जीरोमाइल, जेल रोड, तिलकामांझी चौक. बरारी हाउसिंग रोड से जिलाधिकारी आवास होते हुए तिलकामांझी तक बनेगी.

फिर तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक, घंटाघर चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, परवत्ती चौक होते हुए चंपानाला पुल तक. लोहिया पुल से सीनियर सेक्शन संत टेरेसा स्कूल तक. घंटाघर से पटल बाबू रोड होते हुए स्टेशन चौक, माणिक सरकार से घंटा घर चौक. कचहरी चौक से भीखनपुर दो नंबर गुमटी तक मानव श्रृखंला बनायी जायेगी. इसमें संत फ्रांसिस स्कूल, हैप्पी वैली स्कूल, होली फैमिली स्कूल, डीएवी स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, माउंट असीसि स्कूल, नवयुग विद्यालय, डिवाइन हैप्पी स्कूल, संत टेरेसा स्कूल, न्यू सेंचुरी स्कूल, डॉन बास्को स्कूल, एसकेपी विद्या विहार स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल व सेंट पॉल स्कूल के छात्र शामिल होंगे. मानव श्रृखंला के दौरान उक्त स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहेंगे.

मोंटाजियंस की विभिन्न टीमों के साथ डॉक्टर चौक -चौराहों पर घूमते रहेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान अश्विनी झुनझुनवाला, अभिषेक गुप्ता, राजीव कुमार, अजीत कोटरीवाल, अजय शर्मा, अभिजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार को माउंट असीसि के छात्र की मौत ट्रक के कुचलने से हो गया था. इससे बाद से स्कूल के प्राचार्यो और अभिभावकों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें