13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन हॉल में बिजली कटी, गिरी गाज

भागलपुर: टाउन हॉल में चल रहे आदि बिंब महोत्सव के दौरान सोमवार को अचानक बिजली कट गयी, जबकि बिजली कंपनी के साथ महोत्सव के दौरान निर्बाध आपूर्ति के लिए करार किया गया है. करार के विपरीत बीच कार्यक्रम में अचानक बिजली कट जाने के कारण वहां मौजूद डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने इस पर […]

भागलपुर: टाउन हॉल में चल रहे आदि बिंब महोत्सव के दौरान सोमवार को अचानक बिजली कट गयी, जबकि बिजली कंपनी के साथ महोत्सव के दौरान निर्बाध आपूर्ति के लिए करार किया गया है. करार के विपरीत बीच कार्यक्रम में अचानक बिजली कट जाने के कारण वहां मौजूद डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने इस पर संज्ञान लेते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी को संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया था.

सदर अनुमंडलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह ने स्पष्टीकरण पूछते हुए इसके लिए जवाबदेह पदाधिकारियों के नाम भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

विदित हो कि टाउन हॉल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रलय के तत्वावधान मे आदि बिंब महोत्सव का आयोजन चल रहा है. महोत्सव के लिए तीन दिन तक टाउन हॉल में बिजली आपूर्ति के लिए फ्रेंचाइची कंपनी से करार किया गया है. करार में इस बात का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि महोत्सव के दौरान टाउन हॉल की बिजली नहीं कटेगी.

फ्रेंचाइजी कंपनी ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी थी, लेकिन सोमवार को महोत्सव के उद्घाटन के बाद दूसरी प्रस्तुति के दौरान अचानक टाउन हॉल की बिजली चली गयी. बिजली कटने को लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी को उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि शहर में एक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बदलने के लिए शटडाउन (बिजली बंद) लिया गया था.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा अब तक अपने फीडर में स्विच नहीं लगाने के कारण एक ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी दूर करने के लिए पूरे शहर की बिजली बंद की जाती है. उन्होंने इसके लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ से लेकर चीफ ऑपरेटिंग अफसर, सभी तकनीकी पदाधिकारी के साथ-साथ कंपनी के सभी वरीय पदाधिकारियों को जवाबदेह ठहराया है. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि उन्होंने अपना स्पष्टीकरण समर्पित कर दिया है और पूछे गये सभी बिंदु पर अपना जवाब भी दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें