भागलपुर: आप लाख बैठकें करें और निर्देश जारी करें पर हम तो अपनी राह ही चलेंगे. कुछ ऐसा ही शहर के गैस एजेंसी वाले उपभोक्ताओं के साथ कर रहे हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने गैस एजेंसी संचालक के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि किसी भी उपभोक्ता से वेंडर अधिक पैसे नहीं ले.
इसका ध्यान रखा जाये. साथ ही यह भी कहा था कि कोई भी व्यक्ति अगर नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसे बिना स्टोव के भी कनेक्शन मिल जायेगा. पर हकीकत में ग्राहकों के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं को एजेंसी वाले स्टोव साथ में लेने का दबाव बनाते हैं. जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है.
केस स्टडी
भीखनपुर निवासी पी कुमार ने अप्रैल में एनके कुकिंग गैस एजेंसी के साइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया. इसके बाद उसकी हार्ड कॉपी भी कार्यालय में जमा की. जब वह व्यक्ति 26 की शाम कनेक्शन लेने गया तो उसे यह कह कर वापस कर दिया गया कि जब तक आप चूल्हा नहीं लेंगे आपको कनेक्शन नहीं मिल पायेगा. 5150 रुपये लगेंगे जिसमें एक चूल्हा व एक सिलिंडर दिया जायेगा. 2500 रुपये चूल्हे की कीमत है. इसके बाद उस व्यक्ति ने 28 को अपना आवेदन वापस ले लिया.
क्या कहते हैं संचालक
एनके कुकिंग गैस एजेंसी के रंजन सिंह का कहना है कि अभी हम नया कनेक्शन नहीं दे रहे हैं सिर्फ आवेदन दे सकते हैं. जब होगा तो देंगे उतना अधिक पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है.
मधु इंटरप्राइजेज के संचालक ने बताया कि 4700 में चूल्हा, रबर, पाइप व एप्रोन देते हैं.
कंपनी ही चूल्हा देती है इसलिए चूल्हा लेना जरूरी है. अगर कोई चूल्हे का रसीद दिखायेगा तो बिना चूल्हे के भी कनेक्शन देंगे. बीपी ट्रेडिंग के संचालक का कहना है कि अभी नया कनेक्शन नहीं दे रहे हैं. पिछले तीन माह से बंद किया गया है.
मातु श्री के संचालक का कहना है कि सब्सिडी वाला 5500 में देते हैं और बिना सब्सिडी वाला जोड़ कर देखना होगा कि कितना पड़ेगा. ऐसे बिना चूल्हे के 2700 में हमारे यहां दिया जाता है.