10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला बिल्ला लगा कर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका व कर्मी ने किया काम

कहलगांव. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका व कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में कहलगांव की सभी आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. यूनियन के अध्यक्ष कुमार विंदेश्वरी सिंह ने बताया कि एक दिसंबर को सभी पर्यवेक्षिका ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. […]

कहलगांव. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका व कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में कहलगांव की सभी आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. यूनियन के अध्यक्ष कुमार विंदेश्वरी सिंह ने बताया कि एक दिसंबर को सभी पर्यवेक्षिका ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. आंदोलन के अगले चरण में दो दिसंबर से 60 घंटे का भूख हड़ताल व इसके बाद चार दिसंबर को पटना में विशाल प्रदर्शन के माध्यम से स्मार पत्र समपर्ति किया जायेगा. इस आशय का एक पत्र सीएम बिहार को सौंपा गया. बीएमएस की सभाकहलगांव. पिछले दिनों एनटीपीसी के मजदूरों के अधिकार कोटि में प्रोन्नति के लिए दिये परीक्षा का 26 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद पाया गया कि एनटीपीसी की अन्य परियोजना की तुलना में बहुत कम मजदूरों को पदोन्नति दी गयी. इसके विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने एक द्वार सभा का आयोजन शाम 5 बजे गेट नंबर 2 पर किया. बीएमएस के अध्यक्ष कमलजीत कुमार सिंह, महासचिव अजय कुमार गौरांय ने बताया कि अन्य परियोजना की तुलना में एनटीपीसी कहलगांव परियोजना का हर क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छा है, तो पदोन्नति में कंजूसी क्यों. सभा को संजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, परमानंद कुमार, राजेश कुमार चौधरी, सुधीर सिंह व अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें