7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर के खिलाफ फूटा आक्रोश, साढ़े तीन घंटे सड़क जाम

नाथनगर: कोतवाली विषहरी स्थान मार्ग पर शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे चंपानगर हसनाबाद के लोगों ने नाथनगर थाना इंस्पेक्टर महफूज आलम के खिलाफ मुर्गियाचक चौक पर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और सड़क पर टायर जलाया. जाम कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका […]

नाथनगर: कोतवाली विषहरी स्थान मार्ग पर शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे चंपानगर हसनाबाद के लोगों ने नाथनगर थाना इंस्पेक्टर महफूज आलम के खिलाफ मुर्गियाचक चौक पर सड़क जाम कर दिया.

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और सड़क पर टायर जलाया. जाम कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका आरोप था कि नाथनगर इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात 12 बजे घर में घुस कर महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया और बिना वारंट के ही मारपीट के केस के आरोपी मो जुल्फकार व मो इफ्तेखार को गिरफ्तार कर लिया.

जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी, जिससे यात्रियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को रास्ता बदल कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. जाम की सूचना मिलने के बाद भी नाथनगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

दोपहर 12 बजे मोजाहिदपुर थाना इंसपेक्टर जमील असगर मौके पर पहुंचे और पकड़े गये दोनों लोगों व एक अन्य आरोपी को जमानत पर छोड़ने की बात कह जाम हटवाया. इसके बाद वे पीड़ित परिवार के लोगों से मिले और मामले की जानकारी ली. गिरफ्तार युवक की मां बीबी माजदा ने बताया कि देर रात में अचानक इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ घर में घुस गये. घर की महिलाएं सोयी थीं. वे सबका रजाई कंबल खींच कर उठाने लगे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनके पति के साथ मारपीट की. उसके बाद इंस्पेक्टर दोनों बेटे को लेकर निकल गये.

क्या था मामला

जाम स्थल पर मो आसिफ ने बताया कि दो माह पहले जमीन के मामले में मो मुरसलीम, मो इकराम, मो कलीम, मो कैसर , मो राजा, मो मुन्ना, मो इस्लाम से मारपीट हुई थी. दोनों ओर से नाथनगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने दूसरे पक्ष मुरसलीम व अन्य को थाने से बेल दे दिया. हमलोगों को भी थाने से बेल लेने के लिए इंस्पेक्टर दबाव बना रहे थे. हमलोग केस का सुपरविजन चाहते थे, इसलिए कहते थे कि कोर्ट से ही बेल लेंगे. इसके लिए पंचायत भी हुई, लेकिन मुरसलीम पक्ष के लोग नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें