-10.60 किलोमीटर बननी है सड़क – गुरुवार को पूरा हुआ निर्धारित तिथि से दो माह ज्यादा का समय – साईं इंजीकॉन को फरवरी में मिला है वर्क ऑर्डर, 27 नवंबर तक पूरा करना था काम संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ (लगभग 10.60 किमी लंबी) का निर्माण पिछले नौ माह से चल रहा है और अबतक पूरा नहीं हो सका है. साईं इंजीकॉन अबतक करीब ढाई किमी लंबी ही सड़क बना सकी है. उन्हें अभी 8.10 किमी लंबी सड़क बनानी है. ठेकेदार और विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से दावा कर रहे हैं कि 15 दिसंबर तक सड़क बना दी जायेगी. जब ढाई किमी सड़क बनाने में नौ माह लगा है, तो अगले 17 दिन में 8.10 किमी सड़क कैसे बन सकती है. मालूम हो कि निर्धारित तिथि 27 सितंबर से दो माह से ज्यादा समय गुरुवार को बीत चुका है. 16.58 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है. साईं इंजीकॉन को वर्क ऑर्डर 28 फरवरी को मिला है. उन्हें हर हाल में 27 नवंबर तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करना था. वैकल्पिक बाइपास का भी हाल विक्रमशिला एप्रोच पथ जैसा ही है. साईं इंजीकॉन कंपनी को 27 नवंबर तक में ही सड़क बनानी थी. निर्धारित तिथि से दो माह से ज्यादा समय बीत चुका है और कार्य निर्माणाधीन है.
15 दिसंबर तक बन जायेगी सड़क!
-10.60 किलोमीटर बननी है सड़क – गुरुवार को पूरा हुआ निर्धारित तिथि से दो माह ज्यादा का समय – साईं इंजीकॉन को फरवरी में मिला है वर्क ऑर्डर, 27 नवंबर तक पूरा करना था काम संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ (लगभग 10.60 किमी लंबी) का निर्माण पिछले नौ माह से चल रहा है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement