भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनाया जायेगा. विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जुलाई 1960 को हुई थी. धूमधाम से स्थापना दिवस मनाने की तैयारी विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है. इसे लेकर गठित कमेटी की शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में बैठक हुई. कमेटी का गठन डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार के नेतृत्व में किया गया है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस के मौके पर पौधरोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, पीजी संगीत विभाग, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
सभी कॉलेजों के सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े शिक्षकों व हेड को कहा गया है कि आठ जुलाई को सीनेट हॉल में रिहर्सल होगा, जिसमें वे छात्र-छात्रओं को शामिल करेंगे. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, डीओ डॉ इकबाल अहमद, विधि पदाधिकारी डॉ रतन मंडल, विश्वविद्यालय अभियंता दिवाकर, कर्मचारी सुदीन राम व अमरेंद्र कुमार झा मौजूद थे.