भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय बीबीए व बीएससी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप की जांच गुरुवार को शुरू करेगा. कॉपियां मंगा ली गयी है. कॉपियों की जांच टेबलेटर से करायी जायेगी. यह पता किया जायेगा कि किन विषयों में 70 फीसदी से अधिक छात्र फेल कर गये हैं.
बनायी जायेगी सूची
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि जिन विषयों में 70 फीसदी से अधिक छात्र-छात्रएं फेल होंगे, उनकी सूची तैयार की जायेगी. सूची तैयार होने के बाद उसे टेबलेटर से जांच करवायी जायेगी.
जांच में नहीं होंगे पूर्व के परीक्षक
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में उन परीक्षकों को नहीं रखा जायेगा, जिन्होंने कॉपियों की जांच पूर्व में की थी. विश्वविद्यालय का मानना है कि दूसरे परीक्षक से जांच कराने पर निष्पक्षता बनी रहेगी. इस पर सवाल भी खड़ा नहीं होगा.
परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा मामला
प्रतिकुलपति ने बताया कि कॉपियों की टेबलेटर द्वारा जांच के बाद अगर यह बात सामने आयेगी कि जांच में गड़बड़ी हुई है, तो उसे परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. बोर्ड के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.