भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के उलटा पुल पर एक छात्रा के साथ की जा रही छेड़खानी मामले में कोतवाली पुलिस ने सिकंदरपुर पानी टंकी निवासी हजारीलाल वर्मा के पुत्र पॉली वर्मा को गिरफ्तार किया है. इस बाबत कोतवाली थाना में बांका निवासी प्रवीण कुमार ने मामला दर्ज कराया है.
छात्रा ने बताया कि शाम सवा छह बजे उसके साथ उक्त युवक छेड़खानी कर रहा था. युवक द्वारा की जा रही पिछले कई दिनों इस प्रकार की हरकत को वह नजरअंदाज कर रही थी.
वह बांका से भागलपुर के मोजाहिदपुर मोहल्ले में पढ़ने के लिए आयी है. उसने इस घटना की सूचना अपने भाई प्रवीण कुमार को दी. सूचना मिलते ही प्रवीण अपने छोटे भाई के साथ मौके पर पहुंचा और युवक को पकड़ने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के बीच इस प्रकार की सूचना मिलते ही युवक की धुनाई शुरू हो गयी. कोतवाली मोबाइल पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ा कर थाना लायी.