19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मंदिर स्कूल में जीन्स पहनने पर पाबंदी

सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक शिक्षक व कर्मचारियों को करना होगा ड्रेस कोड का पालनआदेश आज से होगा लागूप्रतिनिधि, किशनगंज जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कार्यरत सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक शिक्षक व कर्मचारियों को भी ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है. प्रबंधन ने स्पष्ट शब्दों […]

सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक शिक्षक व कर्मचारियों को करना होगा ड्रेस कोड का पालनआदेश आज से होगा लागूप्रतिनिधि, किशनगंज जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कार्यरत सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक शिक्षक व कर्मचारियों को भी ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है. प्रबंधन ने स्पष्ट शब्दों में विद्यालय कार्यावधि के दौरान सभी शिक्षक, शिक्षिका व अशैक्षणिक कर्मियों के जीन्स पहनने पर पाबंदी लगा दी है. उन्हें अब विद्यालय अवधि के साथ-साथ विद्यालय द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी जीन्स पहनने से परहेज करना होगा. यह आदेश 24 नवंबर 2014 से लागू होगा. शिक्षकों ने बताया तुगलकी फरमानविद्यालय के कार्यक्रम में इक्के-दुक्के शिक्षकों को जीन्स पहनते देखा जा चुका है. वहीं कुछ शिक्षकों ने इस निर्देश को दबी जुबान से एक तुगलकी फरमान बताया है. उन्होंने कहा कि परिधान चयन की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध उचित नहीं है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को ड्रेस मुहैया भी नहीं कराया जाता है.विद्यालय में मर्यादा के अनुरूप परिधान का होना नितांत आवश्यक है. शिक्षकों के व्यवहार व परिधान का व्यापक असर बच्चों के मन पर पड़ता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने यह निर्देश जारी किया है.गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें