भागलपुर: बिजली कंपनी के हित से जुड़े काम के प्रति खराब प्रदर्शन पर नवगछिया रूरल और पुरानीगंज (मुंगेर) के अनुबंधित जूनियर विद्युत इंजीनियर पंकज कुमार व मृत्युंजय कुमार को बरखास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीआरडीए भवन में शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की एमडी पलका साहनी ने की है.
जमुई व बांका के अभियंता पर भी कार्रवाई
जमुई के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, नवगछिया के सहायक विद्युत अभियंता पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. बांका के कार्यपालक अभियंता गौरव पांडे की दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. साथ ही बांका के दो सहायक विद्युत अभियंता समेत सुलतानगंज के सहायक विद्युत अभियंता राजीव रंजन की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगायी गयी है. इसके अलावा बौंसी (बांका) के जूनियर इंजीनियर एवं मुंगेर के हेड क्लर्क का स्थानांतरण के साथ वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी रोकी गयी है. यह कार्रवाई बकायेदारों का बिजली कनेक्शन नहीं काटने, राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं करने, शत प्रतिशत मीटर रीडिंग नहीं होने, न्यूनतम मासिक खपत( एमएमसी) पर ही बिलिंग करने समेत उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के आधार पर की गयी है. कार्रवाई की कॉपी मुख्यालय से आने पर यह कार्रवाई प्रभावी मानी जायेगी.
बिजली कंपनी के हित में काम करें इंजीनियर
समीक्षा बैठक के दौरान एमडी ने इंजीनियरों को खूब डांट-फटकार लगायी और स्पष्ट कहा कि इंजीनियर बिजली कंपनी के हित में काम करें, अन्यथा आगे भी कार्रवाई की जायेगी. डीआरडीए भवन में दो चरणों में समीक्षा बैठक हुई. पहले चरण में बैठक विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के अधीन भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई व शेखपुरा जिले के विद्युत इंजीनियरों को लेकर हुई बैठक में इंजीनियरों पर कार्रवाई की गयी. दूसरे चरण की बैठक में एमडी ने सीएमडी सह ऊर्जा सचिव श्री अमृत को संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद आगे के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में ट्रांसमिशन के एमडी, डीएम, डीडीसी, चीफ इंजीनियर नरेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता(ग्रामीण) सह प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बीके श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता (शहरी) सुरेश प्रसाद सिंह, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) आतिश किशोर, डीके शशि, इंजीनियर पंकज कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार समेत भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई व शेखपुरा जिले के विद्युत इंजीनियर भी शामिल थे.
इन पर भी हुई कार्रवाई
कार्यपालक अभियंता (जमुई ) अनिल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता (नवगछिया) पवन कुमार निलंबित
कार्यपालक अभियंता (बांका) गौरव पांडे के दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक, बांका के दो सहायक विद्युत अभियंता समेत सुलतानगंज के सहायक विद्युत अभियंता राजीव रंजन की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक
बौंसी (बांका) के जेइ व मुंगेर के हेड क्लर्क के स्थानांतरण और वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक
राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए जिम्मेदार टेक्नो फैब कंपनी की बैंक गारंटी जब्त