27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क यात्रा ने बिगाड़ी मैदान की सूरत

फोटो – मनोज – जिला अध्यक्ष की कथनी के अनुसार नहीं भरे गये गड्ढे, न ही ढंका गया पिच वरीय संवाददाता, भागलपुर नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन सैंडिस कंपाउंड के स्टेडियम में किया गया था. इसके लिए स्टेडियम में बड़ा पंडाल लगाया गया. पंडाल लगाने के कारण स्टेडियम के क्रिकेट मैदान […]

फोटो – मनोज – जिला अध्यक्ष की कथनी के अनुसार नहीं भरे गये गड्ढे, न ही ढंका गया पिच वरीय संवाददाता, भागलपुर नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन सैंडिस कंपाउंड के स्टेडियम में किया गया था. इसके लिए स्टेडियम में बड़ा पंडाल लगाया गया. पंडाल लगाने के कारण स्टेडियम के क्रिकेट मैदान को कई जगह कोड़ दिया गया.मैदान को नुकसान पहुंचने के कारण खिलाडि़यों में रोष है. हालांकि जिला जदयू अध्यक्ष ने कहा था कि संपर्क यात्रा के बाद मैदान के गड्ढे को भर दिया जायेगा. पिच को नुकसान से बचाने के लिए उस पर कारपेट बिछाया जायेगा और पिच पर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुरसी नहीं लगायी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यात्रा के दौरान पिच पर दर्जनों कुरसियां लगा कर कार्यकर्ता बैठे थे और यात्रा के दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक गड्ढों को नहीं भरा गया. हालत यह है कि फिलहाल मैदान में हर ओर फूल मालाओं की गंदगी बिखरी पड़ी है. इस संबंध में पूछने पर जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने कहा कि मैदान के गड्ढों को भरने के लिए आज मजदूर को लेकर गये थे, लेकिन कुदाल उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण गड्ढा नहीं भरा जा सका. रविवार को कुदाल के साथ मजदूर आयेंगे और गड्ढा भर देंगे. इसके लिए मजदूरों को 700 रुपये भी दे दिये हैं. रविवार को मैदान साफ हो जायेगा. पिच पर कुरसी लगाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी ओर से वहां कुरसियां नहीं लगायी गयी थी. यदि कुरसी लगी थी तो संभव है, बाद में बाहर से आये कुछ कार्यकर्ता अपनी कुरसी को आगे करने के लिए पिच पर लगा लिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें