भागलपुर: धान की खरीद करने वाले पैक्सों को अब नमी मापक उपकरण (म्वाइस्चर मीटर) दिया जायेगा. जिलास्तर से इसकी खरीद के लिए निविदा निकाली गयी है. जिला योजना पदाधिकारी की ओर से निकाली गयी निविदा द्वारा 81 उपकरण की खरीद होगी. खरीद के बाद ये उपकरण सीधे जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा.
वहां से इसे विभिन्न पैक्सों को दिया जायेगा. जिला योजना पदाधिकारी की ओर से नौ जुलाई तक निविदा आमंत्रित की गयी. इसी दिन निविदा खोली जायेगी. निविदा फाइनल होने और कार्यादेश निर्गत होने के 15 दिन के अंदर जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को सभी उपकरण उपलब्ध कराना होगा.
डीसीओ द्वारा उपकरण प्राप्ति व उसके प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण की संतोषजनक प्रतिवेदन देने के बाद ही आपूर्तिकर्ता को भुगतान किया जायेगा. डीसीओ पंकज झा ने बताया कि धान खरीद करनेवाले सभी पैक्सों को नमी मापक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. पैक्सों द्वारा इस तरह की शिकायत आती है कि किसान उन्हें निर्धारित से अधिक नमी वाला धान लेने पर बाध्य करते हैं.
यही नहीं पैक्सों का यह भी आरोप होता है कि जब वह एसएफसी को वही धान बेचते हैं तो एसएफसी के कर्मचारी अधिक नमी बता कर धान का वजन कम कर देते हैं. इसी को देखते हुए पैक्सों को नमी मापक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद इस तरह शिकायत दूर हो जायेगी. डीसीओ श्री झा ने कहा कि उपकरण के लिए पैक्सों को कीमत का 10 प्रतिशत विभाग में जमा कराना होगा.