भागलपुर: झुग्गी बस्ती उजाड़ने से पहले पुनर्वास की गारंटी को लेकर भाकपा माले की ओर से 27 जून को डीएम का घेराव किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला सचिव रिंकु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. 30 जून तक उजाड़ने संबंधी डीएम के बयान पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया है.
सोमवार को भी माले कार्यकर्तओं ने झुग्गी बस्ती का दौरा किया. नगर सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि झुग्गी बस्ती उजाड़ने के खिलाफ माले झुग्गीवासियों को प्रतिरोध के लिए संगठित कर रहा है.
दौरा करने वालों में गौरी शंकर, रामदेव यादव, रमेश तांती, मंटू तांती, अमर, राजा राम, एतवारी यादव, पप्पू यादव, बिरजू महतो, राजेश, पवन, सुशील रजक, चंचल पंडित, राजपरी, पार्वती, किशोरी आदि शामिल थे.