भागलपुर: महिलाओं के उत्थान के लिए जिस भागलपुर के गंगा घाट पर शरतचंद्र की कलम चला करती थी, आज उसी धरती पर महिलाएं महफूज नहीं हैं.
राज्य में भागलपुर व अररिया ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. यह खुलासा राज्य के थानों में इस साल जनवरी से मार्च तक दर्ज दुष्कर्म के मामले से हुआ है.
दर्ज मामलों के आंकड़े पर गौर करें तो भागलपुर व अररिया में दुष्कर्म की 20-20 घटनाएं हुई, जबकि शिवहर, शेखपुरा, जमालपुर व कटिहार में इस तरह के मामले कम सामने आये.