भागलपुर: शनिवार को माउंट असिसि की छात्र की ट्रक की ठोकर से मौत के बाद रविवार को एसएसपी राजेश कुमार ने शहर में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक बड़े वाहन(ट्रक व ट्रैक्टर) के प्रवेश पर रोक का निर्देश जारी किया था.
इसमें शहर के सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व यातायात निरीक्षक व यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वो अपने थाना क्षेत्र से एक भी बड़े वाहन को नहीं गुजरने दें और शहर में किसी भी कीमत पर इन वाहनों का प्रवेश नहीं होने दिया जाये.
लेकिन एसएसपी के निर्देश को उनके ही विभाग के लोगों ने अनसुना कर दिया, वह भी 24 घंटे बाद ही. सोमवार को शहर में ट्रक व ट्रैक्टर भी चले. वह भी ट्रक तिलकामांझी थाना क्षेत्र से.