भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने सोमवार को भागलपुर व बांका जिला के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सांसद निधि के तहत ली गयी योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इसमें बांका जिला की स्थिति अत्यंत असंतोषप्रद है.
आयुक्त ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में सांसद निधि के अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं पंचायत सरकार भवन योजना की समीक्षा की गयी. आयुक्त श्री आलम ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं के लिए निविदा की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवंटन के अनुरूप प्राक्कलन तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई करने को भी कहा गया. बैठक में क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी विनय कुमार, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य अंचल भागलपुर के अभियंता जय प्रकाश सिंह एवं भागलपुर, बांका व नवगछिया के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे.