भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के ग्राउंड के नजदीक विद्युत पोल से सोमवार अपराह्न् डेढ़ बजे करंट लगने से परबत्ती के लब्बू पासी लेन निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री संयोगी मंडल गिर कर जख्मी हो गया. बताया जाता है कि विश्वविद्यालय प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता नीलमणि कुमारी के कहने पर बगैर लाइन काटे बिजली मिस्त्री तार जोड़ने सीढ़ी के सहारे विद्युत पोल पर चढ़ा था.
फिलहाल उनका इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. इसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. इनके सिर में गंभीर चोट है. साथ में गले की हड्डी टूट गयी है. हाथ-पैर भी काम नहीं कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली मिस्त्री सीढ़ी के सहारे तार जोड़ने का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक करंट लगने के कारण पल भर में पोल से नीचे गिर गया.
और अफरातफरी मच गया. सहयोगी बिजली मिस्त्री संजय मंडल ने तत्काल इसकी सूचना कनीय विद्युत अभियंता नीलमणि को दी. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंची और ऑटो से अस्पताल भेज दिया गया. बिजली मिस्त्री का भतीजा शंकर मंडल ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि सिटी स्कैन के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अन्यथा इसे पटना ले जाना पड़ेगा.